अंतरराष्ट्रीय
सोमालिया के एक होटल पर चरमपंथी संगठन अल-शबाब का हमला, अब तक 9 लोगों को मारी गोली
20-Aug-2022 9:31 AM

BBC
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पूर्वी अफ्रीकी देश सोमालिया के चरमपंथी समूह अल-शबाब ने राजधानी मोगादिशु के एक होटल पर कब्ज़ा कर लिया है.
पुलिस के अनुसार, होटल में घुसने और फायरिंग शुरू करने के पहले हमलावरों ने इमारत के बाहर दो बड़े धमाके किए हैं.
अल-शबाब ने अपने बयान में होटल परिसर को अपने कब्ज़े में लेने का दावा किया है. साथ ही कहा है कि वे 'हर किसी को गोली मार रहे' हैं.
मोगादिशु की एक एंबुलेंस सेवा के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया है कि इस हमले में 9 लोग घायल हो गए हैं जिन्हें होटल से बाहर ले जाया गया है.
सोशल मीडिया पर अप्रमाणित वीडियो और तस्वीरें तेज़ी से शेयर हो रही हैं, जिनमें होटल से धुआं निकलते और ज़ोरदार धमाकों की आवाज़ सुनाई पड़ रही है.
'द हयात' नाम का यह होटल मोगादिशु की लोकप्रिय जगह है, जहां संघीय सरकार के कर्मचारी अक्सर बैठक करते हैं. (bbc.com)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे