अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तानी रुपये को फिर लगा झटका, हुआ 200 के पार
06-Jun-2022 7:53 PM
पाकिस्तानी रुपये को फिर लगा झटका, हुआ 200 के पार

पाकिस्तान के बिगड़ते आर्थिक हालात के बीच पाकिस्तानी रुपये की क़ीमत फिर 200 के पार चली गई है.

आनेवाले बजट और आईएमएफ़ से मिलने वाली मदद की अनिश्चितता को लेकर यहां डॉलर के मुक़ाबले पाकिस्तानी रुपये की क़ीमत 200.06 रुपये हो गई है.

स्टेट बैंक ऑफ़ पाकिस्तान के मुताबिक़ सोमवार को स्थानीय मुद्रा में 2.14 रुपये या 1.07 प्रतिशत की गिरावट आई है. पाकिस्तानी रुपये की हालत में इससे पहले कुछ सुधार आया था और क़ीमत 197 से 199 रुपये के बीच बनी हुई थी.

मई के बाद जून में ये पहली बार है जब रुपये की क़ीमत 200 के पार पहुंच गई है. हालांकि, 26 मई को पाकिस्तानी रुपये की क़ीमत 202 के आंकड़े को भी छू चुका है.

पाकिस्तान में तेल की क़ीमतों में बढ़ोतरी के साथ ही रूपया भी लड़खड़ाने लगा.

पाकिस्तान अपने बिगड़ते आर्थिक हालात, बढ़ती महंगाई और गिरते रूपये की समस्या से निकलने की कोशिश में जुटा हुआ है. इसके लिए पाकिस्तान ने सऊदी अरब, क़तर और यूएई से मदद भी मांगी है ताकि अर्थव्यवस्था को स्थिर किया जा सके.

पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ़्ताह इस्माइल ने कहा है कि उम्मीद है कि सऊदी अरब दिसंबर से पहले पाकिस्तान के सेंट्रल बैंक में पैसे जमा कर दे. हो सकता है कि वो पाकिस्तान की क्रेडिट पर तेल लेने की सीमा को भी बढ़ा दे. (bbc.com)


अन्य पोस्ट