अंतरराष्ट्रीय

मुक़दमे पर फ़ैसले के बाद क्या बोले जॉनी डेप और एंबर हर्ड
02-Jun-2022 8:27 AM
मुक़दमे पर फ़ैसले के बाद क्या बोले जॉनी डेप और एंबर हर्ड

हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप और उनकी पूर्व पत्नी एंबर हर्ड ने मानहानि मुक़दमे में फ़ैसला आने के बाद सोशल मीडिया पर बयान जारी किया है.

जॉनी डेप ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, "छह साल पहले, मेरा जीवन, मेरे बच्चों का जीवन, मेरे करीबियों और उन लोगों का जीवन जिन्होंने सालों साल मेरा साथ दिया, हमेशा के लिए बदल गया."

"सब पलक झपकते ही बदला."

उन्होंने लिखा, "मीडिया के ज़रिए मुझपर गंभीर आपराधिक आरोप लगाए गए, जिससे मेरे ख़िलाफ़ नफ़रत भरे संदेशों की बाढ़ आ गई. "

"और छह साल बाद, जूरी ने मुझे मेरी ज़िदगी वापस लौटा दी. इस केस को आगे बढ़ाने का फ़ैसला मैंने बहुत सोच-समझकर लिया था. शुरू से ही मेरा लक्ष्य सच सामने लाना था और ये कर के मैं शांत महसूस कर रहा हूँ."

एंबर हर्ड ने क्या कहा?

जॉनी डेप से मुक़दमा हारने के बाद एंबर हर्ड ने सोशल मीडिया पर निराशा ज़ाहिर की है. उन्होंने लिखा है कि उनके पूर्व पति की ताकत, प्रभाव के सामने सबूतों का पहाड़ भी नाकाफ़ी रह जाने से उनका दिल टूट गया है.

उन्होंने लिखा है, "इस फ़ैसले का दूसरी महिलाओं पर होने वाले प्रभाव को सोचकर मैं और भी निराश हूँ. ये एक झटका है. ये उस विचार के लिए झटका है, कि महिलाओं के ख़िलाफ हिंसा को गंभीरता से लिया जाए. मैं ये केस हारने से दुखी हूँ." (bbc.com)


अन्य पोस्ट