अंतरराष्ट्रीय
बफेलो हमले के मृतक के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकती हैं कमला हैरिस
28-May-2022 8:57 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बफेलो (अमेरिका), 28 मई। अमेरिका में बफेलो सुपरमार्केट में हुए नस्लीय हमले में मारे गए लोगों में से आखिरी शख्स का अंतिम संस्कार शनिवार को होना है और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस में इसमें शामिल हो सकती हैं।
रुथ व्हिटफील्ड (86) इस हमले में मारे गए 10 लोगों में से सबसे बुजुर्ग थीं। व्हिटफील्ड 14 मई को एक नर्सिंग होम में अपने 68 वर्षीय पति से मिलने के बाद टॉप्स फ्रेंडली मार्केट गयी थीं, जहां 18 वर्षीय पैटन गेंड्रोन ने अंधाधुंध गोलियां चलायीं।
इस हमले में कुल मिलाकर 13 लोगों को गोललियां लगी थीं, जिनमें से 10 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग जीवित हैं।
व्हिटफील्ड बफेलो के पूर्व दमकल आयुक्त गार्नेल व्हिटफील्ड की मां थीं। उनका अंतिम संस्कार बफेलो में माउंट ओलिव बापिस्ट चर्च में होगा। (एपी)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


