अंतरराष्ट्रीय
.jpg)
पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री फ़वाद हुसैन चौधरी ने कहा कि इमरान ख़ान आख़िरी ओवर तक अपनी सरकार के लिए संघर्ष करेंगे. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि ये लड़ाई इमरान ख़ान की नहीं बल्कि पाकिस्तान की जनता की है.
उन्होंने आरोप लगाया कि इमरान ख़ान की सरकार गिराने की कोशिश में अंतरराष्ट्रीय साज़िश की जा रही है. फ़वाद चौधरी ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ का नाम लिया और कहा कि नवाज़ शरीफ़ की हिंदुस्तान के लोगों से मुलाक़ातें छिपी हुई नहीं हैं. उन्होंने कहा- इसराइल के राजनयिकों से नवाज़ शरीफ़ की मुलाक़ातें छिपी हुई नहीं हैं. नवाज़ शरीफ़ के लंदन के अपार्टमेंट से ये साज़िश शुरू हुई थी. फ़वाद चौधरी ने कहा कि इस साज़िश में पाकिस्तानी मीडिया के भी कुछ लोग शामिल हैं. उन्होंने कहा कि ये लड़ाई पाकिस्तान के लोगों की है, पाकिस्तान के संप्रभुता की है और पाकिस्तान के एक आज़ाद मुल्क होने की है. (bbc.com)