अंतरराष्ट्रीय

इमरान को बयानबाज़ी और अयोग्यता के लिए याद किया जाएगा: हुसैन हक़्क़ानी
01-Apr-2022 8:51 AM
इमरान को बयानबाज़ी और अयोग्यता के लिए याद किया जाएगा: हुसैन हक़्क़ानी

अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत रहे हुसैन हक़्क़ानी ने कहा है कि अगर इमरान ख़ान सत्ता से हटते हैं, तो उन्हें बयानबाज़ी और अयोग्यता के लिए याद किया जाएगा.

एक ट्वीट में उन्होंने इमरान की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि इमरान ने पाकिस्तानियों को बाँटा, अर्थव्यवस्था का ठीक से प्रबंधन नहीं किया, विदेशों में पाकिस्तान के संबंध को कमज़ोर किया और पहले से ही संकट में चल रही राजनीति में और ज़हर घोला.

इमरान ख़ान की सरकार के ख़िलाफ़ एकजुट विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है, जिस पर चर्चा शुरू हो रही है. इस पर तीन अप्रैल को मतदान होना है. विपक्ष का दावा है कि उनके पास इमरान की सरकार को गिराने के लिए पर्याप्त नंबर हैं. जबकि इमरान ख़ान के मंत्रियों का दावा है मैच आख़िरी ओवर तक जाएगा. (bbc.com)


अन्य पोस्ट