अंतरराष्ट्रीय

रूस ने कहा है कि यूक्रेन के साथ शांति वार्ता में ज्यादा उम्मीद नहीं दिख रही है. रूस के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने कहा कि रूस को इस बातचीत में कोई उम्मीद जगाने वाली बात नहीं दिखी. हालांकि उन्होंने कहा कि अगर आगे कुछ प्रगति होगी तो वह इसकी जानकारी देंगे.
इस बीच, रूसी सैनिक लुहान्स्क के उत्तर पूर्वी इलाके में जमकर बमबारी कर रहे हैं. रूसी सैनिक यहां अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. हालांकि दोनेत्स्क के इलाकों पर अभी उनकी पकड़ मजबूत नहीं हो पाई है.
अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में स्थानीय शहरों पर तोपों के 35 हमले हो चुके हैं. राजधानी कीएव में तोपों से हमले की आवाज आज सुबह लगातार गूंजती रही.
यूएन रिफ्यूजी एजेंसी के मुताबिक कीएव से अब तक चालीस लाख लोग पलायन कर चुके हैं. ब्रिटेन में आने के लिए शरणार्थियों के लिए 2700 वीजा जारी किए गए हैं. अब तक 28,300 लोग वीजा के लिए आवेदन कर चुके हैं. (bbc.com)