अंतरराष्ट्रीय
पाकिस्तान में सेनाध्यक्ष से मिलने के बाद इमरान ख़ान का राष्ट्र के नाम संबोधन टला
30-Mar-2022 9:10 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पाकिस्तान के पीएम इमरान ख़ान का राष्ट्र के नाम संबोधन स्थगित कर दिया गया है. पाकिस्तान में इमरान ख़ान की पार्टी के सांसद फ़ैसल जावेद ख़ान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
इस बीच बीबीसी उर्दू ने सैन्य सूत्रों के हवाले से बताया है कि प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने बुधवार शाम सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से मुलाक़ात की संवाददाता फरहत जावेद के मुताबिक़ पेशावर में सेना के एक अधिकारी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा इस्लामाबाद पहुँचे.
इमरान ख़ान ने आज दोपहर कैबिनेट की बैठक भी बुलाई थी. इस बैठक के बाद शेख़ रशीद ने कहा कि इमरान ख़ान पर कैबिनेट ने भरोसा जताया है और वे इस्तीफ़ा नहीं देंगे.
पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री फ़वाद चौधरी ने भी कहा था कि इमरान ख़ान इस्तीफ़ा नहीं देंगे. (bbc.com)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे