अंतरराष्ट्रीय

इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट की भारत यात्रा स्थगित
29-Mar-2022 1:33 PM
इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट की भारत यात्रा स्थगित

यरुशलम, 29 मार्च । इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट की अगले सप्ताह होने वाली भारत यात्रा स्थगित कर दी गई है और इसके लिए नई तिथि तय की जाएगी।

प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बेनेट की जांच में रविवार शाम को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी और अभी वह घर पर पृथक-वास में रहकर काम कर रहे हैं। वह तीन से पांच अप्रैल के बीच भारत की यात्रा करने वाले थे।

मीडिया सलाहकार ने कहा, “प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट की भारत यात्रा स्थगित कर दी गई है और इसके लिए नई तारीख तय की जाएगी।”(भाषा)


अन्य पोस्ट