अंतरराष्ट्रीय
.jpg)
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद ने कहा है कि यूक्रेन पर रूस का हमला शुरू हो चुका है और इसे ध्यान में रखते हुए अब ब्रिटेन रूस पर प्रतिबंध लगाएगा.
स्काई न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने कहा- “आप यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण शुरू कर दिया है.”
साजिद जावेद का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब अमेरिका ने भी घोषणा की है कि वह मंगलवार को रूस पर नए प्रतिबंधों की घोषणा करेगा.
वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि रूस के इस क़दम से यूक्रेन की संप्रभुता का उल्लंघन होगा और ये बेहद ख़तरनाक संकेत हैं.
इससे पूर्व रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने सोमवार रात को राष्ट्र के नाम संबोधन में यूक्रेन के दो पृथकतावादी क्षेत्रों को मान्यता दे दी. इनका नियंत्रण रूस समर्थित अलगाववादी करते हैं.
पुतिन ने जिस शासनादेश पर दस्तख़त किए हैं उसके मुताबिक़ रूसी सेनाएं लुहान्स्क और दोनेत्स्क में शांति कायम करने का काम करेंगी. हालांकि आशंका है कि सेनाएं जल्दी ही सीमा पार कर लेंगी. (bbc.com)