अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक शख़्स को भीड़ ने क़ुरान के अपमान के आरोप में पीट-पीटकर मारा डाला है. ये घटना खानेवाल ज़िले के तुलंबा शहर की है.
खानेवाल ज़िला पुलिस और अतिरिक्त आईजी दक्षिण पंजाब कार्यालय ने मॉब लिचिंग में एक शख़्स के मारे जाने की पुष्टि की है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने इस लिंचिंग को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है. इमरान ख़ान ने ट्वीट कर कहा, ''क़ानून को कोई अपने हाथ में नहीं ले सकता. इसे क़तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मॉब लिंचिंग में शामिल लोगों के ख़िलाफ़ क़ानून सख़्ती से निपटेगा. पंजाब के आईजी से कहा गया है कि लिंचिंग में शामिल लोग और जो पुलिस वाले इसे रोकने में नाकाम रहे उनके ख़िलाफ़ रिपोर्ट तैयार करें.''
खानेवाल ज़िला पुलिस प्रवक्ता इमरान ने बीबीसी उर्दू से कहा कि मियां चन्नु तहसील में ग़ुस्साई भीड़ ने एक शख़्स को पीट-पीट कर मार दिया. (bbc.com)