गरियाबंद

चंदूलाल साहू ने किया राजिम लोचन एवं भक्तिन माता का दर्शन
31-Oct-2025 3:18 PM
चंदूलाल साहू ने किया राजिम लोचन एवं भक्तिन माता का दर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 31 अक्टूबर। परिक्षेत्र साहू समाज खल्लारी के अध्यक्ष चंदूलाल साहू राजिम पहुंचे। उन्होंने भगवान श्री राजिम लोचन एवं राजिम भक्तिन माता का दर्शन कर क्षेत्रवासियों एवं समस्त छत्तीसगढ़ वासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

चंदूलाल साहू वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके हैं। हाल ही में वे परिक्षेत्र साहू समाज खल्लारी के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।

  श्री साहू का राजिम आगमन पर साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने अपने निवास पर शाल, श्रीफल एवं गुलदस्ता भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।

इस अवसर पर नगर साहू संघ राजिम के अध्यक्ष रामकुमार साहू, सचिव राजू साहू, संगठन मंत्री विष्णु साहू, तरुण साहू,खल्लारी परिक्षेत्र के कोषाध्यक्ष वेणु साहू,सेवक राम साहू, सदा राम साहू, शांत कुमार साहू, धर्मेंद्र साहू,नंदकिशोर शर्मा पूर्व पार्षद एवं यादव समाज के प्रदेश महासचिव समलिया यादव विशेष रूप से उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट