गरियाबंद
मण्डल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा के साथ अफसरों से की मुलाकात
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 30 अक्टूबर। स्थानीय ग्राम लखना कोलियारी के किसान पंजीयन नही होने और पंजीयन की आखिरी तारीख की नजदीकी को देखते हुए इससे परेशान किसान अपनी मांगों को लेकर नवापारा भाजपा मण्डल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा के साथ स्थानीय नवापारा तहसील पहुंचे और उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराते हुए इस समस्या से जल्द निदान करने की मांग किये।
पीडि़त किसानों ने तहसीलदार श्री राठौर को बताया कि उनकी गिदावरी में धान की जगह शून्य दिखा रहा। रकबा का प्रविष्टि दिख नहीं रहा हैं, एक बार होने के बाद डाटा रिकवर नही हो रहा हैं। पीडि़त किसानों ने कहाकि इन सभी कारणों से उनका पंजीयन नहीं हो पा रहा हैं, और वे धान बेचने से वंचित हो जायेंगे। इन सभी बातों को सुनकर तहसीलदार व अनुविभागीय अधिकारी ने जब उन्हें तुरंत निराकरण का आश्वासन दिया तब जाकर सभी ग्रामवासी वापस गाँव लौटे।
भाजपा मण्डल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा ने कहाकि क्षेत्र के किसानों को धान बेचने या पंजीयन में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए वे पूरी तरह से प्रयासरत हैं, इस मामले में क्षेत्रीय विधायक को भी अवगत करा दिए जिसके बाद उन्होंने भी अधिकारियों को किसानों की समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाने का निर्देश दिया हैं। जल्द ही सभी की समस्याओं का हल हो जायेगा। इस दौरान नवापारा भाजपा मण्डल अध्यक्ष के साथ विधायक प्रतिनिधि नपा.संजय साहू, सौरभ सिंटू जैन, हेमलाल चक्रधारी, भूषण वर्मा, पोखराज चक्रधारी, राजू यादव लखना सहित बड़ी संख्या में अन्य किसान भी उपस्थित थे.
इस पूरे मामले में नवापारा तहसीलदार विक्रांत सिंह राठौर ने कहाकि सॉफ्टवेयर में फाल्ट के चलते ऐसा दिख रहा हैं, इसे पहले भी ठीक करवाया गया था। इसे पुन: ठीक कराने जिला प्रोग्रामर को चि_ी लिखी गई है, और वह आगे भी बढ़ चूका हैं, जो पंजीयन तारीख तक ठीक भी हो जायेगा। उन्होंने कहाकि किसानों की इससे किसी भी प्रकार की दिक्क़त नहीं होंगी, सभी अपना धान बेच सकेंगे।


