गरियाबंद

जनपद सीईओ से अनिल अग्रवाल ने की मुलाकात
29-Oct-2025 3:44 PM
जनपद सीईओ से अनिल अग्रवाल ने की मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 29 अक्टूबर। जनपद पंचायत अभनपुर कार्यालय में नवपदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीपक ठाकुर से सांसद प्रतिनिधि अनिल अग्रवाल द्वारा सौजन्य मुलाकात कर कार्यभार ग्रहण करने की बधाई दी गई।

श्री ठाकुर को विगत दिनों प्रशासनिक फेरबदल में धमतरी से अभनपुर स्थानांतरित किया गया है। सांसद प्रतिनिधि अनिल अग्रवाल ने बताया कि सीईओ से मुलाकात के दौरान विभिन्न प्रशासनिक व्यवस्था के साथ साथ सांसद खेल महोत्सव और राज्योत्सव की तैयारियों के बारे में भी अनौपचारिक बातचीत हुई है। नवपदस्थ सीईओ ने विश्वास प्रकट किया है कि भविष्य में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में परस्पर सहयोग बना रहेगा।


अन्य पोस्ट