गरियाबंद

पूर्व मंत्री चंद्रशेखर ने किया राज्योत्सव स्थल का दौरा
29-Oct-2025 3:42 PM
पूर्व मंत्री चंद्रशेखर ने किया राज्योत्सव स्थल का दौरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 29 अक्टूबर। पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू द्वारा नया रायपुर क्षेत्र के राज्योत्सव स्थल, शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक सह जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय, आदिवासी विकास संग्रहालय और नये विधानसभा भवन का दौरा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के आगमन के मद्देनजर चल रही तैयारियों के लिए उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों से वस्तुस्थिति के बारे में बातचीत और निरीक्षण किया गया। राज्योत्सव स्थल पर रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह, आदिवासी विकास संग्रहालय में विभागीय सचिव सोनमणि बोरा व प्रबंधक हिना मैडम से मुलाकात हुई।

इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. निमई विश्वास, सांसद प्रतिनिधि अनिल अग्रवाल,जनपद सदस्य संतराम साहू,भाजपा कार्यकर्ता संदीप बैस, झड़ी राम पटेल, हेमंत यादव भी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट