गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 28 अक्टूबर। श्री दिगंबर जैन समाज की एक आम बैठक आयोजित की गई। जिसमें 19 से 25 जनवरी 2026 तक होने वाले भव्य पंचकल्याणक महोत्सव के लिए एक समिति बनाने का प्रस्ताव पास किया गया।
बैठक में मनोज कुमार जैन को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। मनोज जैन समाज में एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं और पहले भी दो बार अध्यक्ष रह चुके हैं। उनके अध्यक्ष चुने जाने से समाज में बहुत खुशी है और सभी ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं है। इस अवसर पर पंचायत कमेटी के संरक्षक रमेश पहाडिय़ा, अध्यक्ष अखिलेश जैन, अशोक गंगवाल, डॉ. राजेंद्र गाडिय़ा, उपाध्यक्ष अनिल जैन, सचिव आशीष चौधरी, सह सचिव आकाश गंगवाल, कोषाध्यक्ष आशीष जैन, सांस्कृतिक सचिव रवि जैन, अंकित चौधरी, संजय पाटनी, आलोक पहाडिय़ा, सुधीर सिंघई, प्रभात जैन, प्रदीप जैन लाला, सुनील जैन, अंकित गदिया, प्रकाश लाला और कई अन्य लोग मौजूद थे। इसी तरह पंचकल्याणक के सफल आयोजन और मार्गदर्शन के लिए मुनि श्री सुयश सागर महाराज जी की सहमति प्राप्त गई है। बताया गया कि मुनिश्री के 8 नवंबर को इंदौर से विहार कर राजिम आने की उम्मीद है।


