गरियाबंद

कारोबार करने युवाओं को किया आह्वान
26-Oct-2025 3:12 PM
कारोबार करने युवाओं को किया आह्वान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 छुरा, 26 अक्टूबर। एक समय था जब सारागांव को सबसे ज्यादा सरकारी कर्मचारियों के नाम से एवं व्यापार के नाम से जाना जाता था, लेकिन आज गतिविधि धीमी पड़ गई है। आज सरकारी नौकरी अगर नहीं मिल पा रही है तो व्यापार व्यवसाय करें, उद्योग धंधे खोलें उसके लिए बैंक धनराशि मोहैय्या करती है एवं नाबार्ड से और राज्य सरकार के द्वारा छूट मिलती है। उक्त बातें मंच में विराजमान लघु वन उपज प्रदेश प्रतिनिधि छत्तीसगढ़ शासन एवं पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष देवसिंह रात्रे ने मातार उत्सव पर रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में कहीं।

श्री रात्रि ने आगे कहा कि 15 -20 वर्ष पहले लोग सारागांव को सबसे ज्यादा शिक्षित, मेहनती ,व्यापार व्यवसाय एवं सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी पाने वाले तथा विभिन्न प्रकार के खेलों में पारंगत खिलाड़ी के रूप में जाना जाता था आज विकास की गति धीमी पड़ गई है। पढ़ाई के क्षेत्र में जो उपलब्धि थी, उसमें भी कमी आ गई है। आज युवाओं को पहले से ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। आज सरकारी नौकरी नहीं मिल पा रही है न सही व्यापार व्यवसाय उद्योग धंधे युवाएं डाल सकते हैं, इसके लिए आज केंद्र सरकार द्वारा नाबार्ड से एवं राज्य सरकार द्वारा छूट प्रदान किया जाता है। उससे होने वाले लाभ सेआसान किस्त में र्ऋण पटाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर गांव के दो लोगों को और रोजगार मुहैया कराया जा सकता है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से लेखराम ध्रुवा जिला पंचायत सभापति गरियाबंद, अभिषेक मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष किसान कांग्रेस छत्तीसगढ़, हेमचंद देवांगन नारायण सिंह जनपद सदस्य, इंद्रेश्वरी दीवान सरपंच, उत्तम चंद्राकर ग्राम प्रमुख, कुंदन निर्मलकर जी ग्राम प्रमुख, कामता यदु उप सरपंच, गोकुल ध्रुव पूर्व सरपंच, देव ध्रुव आदि उपस्थित थे। डीजे डांस प्रतियोगिता में दूर-दूर से कुल 38 टीम भाग लिए जिसमें 12 टीम सामूहिक 10 टीम युगल 16 टीम एकल थे ।

 एकल में प्रथम स्थान भाग्य श्री बिलासपुर द्वितीय जीवन साहू तृतीय स्थान छोटे बाबू झलक, युगल में प्रथम स्थान खुशबू एवं श्याम महासमुंद द्वितीय पुरस्कार साधना एवं सरगम जांजगीर चांपा तृतीय पुरस्कार मानिक एवं हीरा सुनसुनिया बागबाहरा, सामूहिक नृत्य में प्रथम स्थान पुष्पांजलि डांस ग्रुप अआमानारा, द्वितीय स्थान आर एन डांस ग्रुप संभल बागबाहरा , तृतीय स्थान सरगम डांस ग्रुप कनसिंघी थे। कार्यक्रम ग्राम समिति सारागांव द्वारा संपन्न हुए। कार्यक्रम का संचालन शीतल ध्रुव ने किया।


अन्य पोस्ट