गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 25 अक्टूबर। नवापारा इलाके में दो बाइको की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है। घटना गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, नवापारा-कुरुद मार्ग पर दुलना गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो महिला समेत चार अन्य घायल हो गए। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर गोबरा नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान 55 वर्षीय केवल साहू के रूप में हुई है, जो खिसोरा (हसदा) के रहने वाले थे। केवल अपनी पत्नी लता साहू और बेटी दीपाली साहू के साथ सवार थी। दोनों घायल हो गई। जबकि दूसरी बाइक में सवार पटेवा निवासी रिंकू ध्रुव (25), ताराचंद साहू (25) भी घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।


