गरियाबंद

प्यार और दुलार का प्रतीक है भाईदूज पर्व
25-Oct-2025 3:57 PM
प्यार और दुलार का प्रतीक है भाईदूज पर्व

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 25 अक्टूबर। समीपस्थ ग्राम दर्रा में भाईदूज का पर्व 23 अक्टूबर  गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर सारिका साहू ने बताया कि भाई दूज का पर्व कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष के द्वितीया तिथि को प्रतिवर्ष मनाया जाता है। यह पर्व पवित्र रिश्ता में विश्वास और सम्मान करने का एवं भाई बहनों के प्यार और दुलार का प्रतीक है। उन्होंने आगे बताया कि इस दिन बहने भाइयों की कलाई पर मौली धागा बांधते हुए रोली का टीका लगाकर आरती उतारी एवं  मुंह मीठा कराया।

इस दौरान बहने भाइयों के खुशहाल जीवन और भाई बहन की पवित्र रिश्ता जीवन भर क़ायम रहे, इसके लिए भगवान से प्रार्थना की.ऐसा करने से भाई बहन दोनों के जीवन में सुख समृद्धि का वास होता है। तत्पश्चात भाइयों ने भी बहनों को कीमती उपहार भेंट किया। वहीं जीवन भर इस पवित्र रिश्ते को निभाने का वचन दिया।  इस अवसर पर किरण कुमार साहू, हेमंत कुमार साहू, शैलेंद्र कुमार साहू, प्रशांत कुमार साहू प्रवीण कुमार साहू, प्रभात कुमार साहू,धर्मपाल साहू, सत्य पाल साहू,भारती साहू सारिका साहू, प्रतिभा साहू, पूनम साहू, अंजू साहू, वांछा साहू, विधि साहू उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट