गरियाबंद

राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष ने बच्चों संग मनाई दिवाली
22-Oct-2025 5:23 PM
राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष ने बच्चों संग मनाई दिवाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 22 अक्टूबर। भगवान श्री राजीवलोचन की पावन नगरी में इस वर्ष भी दिवाली पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने परंपरा को निभाते हुए छोटे-छोटे बच्चों के साथ दिवाली मनाई।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में भाजपा नेता जितेंद्र सोनकर तथा नगर साहू संघ राजिम के अध्यक्ष रामकुमार साहू ने भी अपने हाथों से छोटे-छोटे बच्चों को पटाखे वितरित किए। लाला साहू ने बच्चों का गुलाल से स्वागत किया तथा मुंह मीठा करा कर और उन्हें पटाखों के पैकेट वितरित किए।

पटाखे पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे और पूरा वातावरण खुशियों की गूंज से भर गया। सुरसुरी, चुटिया, अनार, चकरी, टॉपअप जैसे पटाखे पाकर बच्चों ने दीपावली का भरपूर आनंद लिया।विगत कई वर्षों से सामाजिक कार्यकर्ता लाला साहू लक्ष्मी पूजा के दिन मोहल्ले के सैकड़ों बच्चों के साथ इस अनोखे तरीके से दिवाली मनाते आ रहे हैं। वे हर वर्ष बच्चों को अपने घर आमंत्रित कर उन्हें पटाखे भेंट करते हैं, जिससे बच्चों में उल्लास और अपनापन बना रहता है।

इस अवसर पर भाजपा नेता जितेंद्र सोनकर,पूर्व अध्यक्ष भोले साहू, सचिव राजू साहू,संगठन मंत्री विष्णु साहू, तरुण साहू,प्रकाश कुलदीप, मनीष कुलदीप,प्रांसी साहू,जांसी साहू, प्रांशु साहू, यांशु साहू सहित कई समाजजन उपस्थित थे।

लाला साहू ने सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा यह पहल समाज में आपसी प्रेम,सौहार्द और संस्कार की मिसाल पेश करती है। दीपावली का सच्चा अर्थ है खुशियां बांटना और प्रेम का दीप जलाना जब बच्चे मुस्कुराते हैं तभी दिवाली पूर्ण होती है। लाला साहू का यह पहल समाज में आपसी प्रेम सौहार्द और संस्कार की मिसाल पेश करती है।


अन्य पोस्ट