गरियाबंद

जंगल से डम्प नक्सल सामान बरामद
18-Oct-2025 4:11 PM
जंगल से डम्प नक्सल सामान बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 18 अक्टूबर। गरियाबंद जिले के थाना मैनपुर अंतर्गत ग्राम भालू डिग्गी के जंगल क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने संयुक्त सर्च अभियान चलाकर नक्सलियों द्वारा डम्प की गई सामग्री बरामद की है।

जानकारी के अनुसार, कुल्हाड़ीघाट 65वीं (एफ)बटालियन सीआरपीएफ, बिन्द्रानवागढ़ 65वीं (जी) बटालियन सीआरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने 17 अक्टूबर को भालू डिग्गी जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में सर्चिंग की। इस दौरान मैग्जीन पाउच, मेडिकल टैबलेट, फोल्डिंग स्टूल, त्रिपाल और अन्य सामग्री बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक, बरामद सामग्री प्रतिबंधित माओवादी संगठन एसडीके एरिया कमेटी से जुड़ी गतिविधियों के लिए रखी गई थी। पुलिस ने बरामद सामान को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है।


अन्य पोस्ट