गरियाबंद

दिव्यांग बच्चों को काबरा परिवार ने दिए नए कपड़े
18-Oct-2025 3:44 PM
दिव्यांग बच्चों को काबरा  परिवार ने दिए नए कपड़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 18 अक्टूबर। महाप्रभु वल्लभाचार्य की पावन प्राकट्य स्थली चंपारण, जहां स्वयंभू चम्पेश्वर महादेव तीन रूपों में विराजमान हैं। उसी भूमि पर स्थित चम्पेश्वर आशियाना संस्कार वेलफेयर फाउंडेशन इन दिनों प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहा है। संस्था की संचालिका अनामिका गोस्वामी ने जानकारी दी कि हाल ही में आई महानदी की बाढ़ के कारण आशियाना में पानी भर गया, जिससे बच्चों के कपड़े, बिस्तर और अन्य सामग्री पूरी तरह नष्ट हो गई।

 

यह संस्था 25 दिव्यांग, मूक-बधिर, मंदबुद्धि और अनाथ बच्चों का घर है। बाढ़ के बाद इन बच्चों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया गया, लेकिन उनके पास न दीपावली के कपड़े थे, न ही मिठाई की कोई उम्मीद। इस दुखद परिस्थिति की जानकारी जब नगर के समाजसेवी स्वर्गीय बजरंग लाल काबरा के परिजनों को मिली, तो उन्होंने तुरंत इन बच्चों के साथ दिवाली मनाने का संकल्प लिया।

मां विद्या देवी, राजू, किशोर, जितेंद्र, दीपेश और कैलाश ने कहा कि इन मासूमों की मुस्कान ही हमारी सच्ची दीपावली है। काबरा परिवार ने न केवल आशियाना के 25 बच्चों को, बल्कि नगर के अन्य 5 जरूरतमंद बच्चों को भी शामिल कर, कुल 30 बच्चों को मिठाइयां, बिस्किट, चिप्स, चाय और नए कपड़े वितरित किए। जब बच्चों ने नए कपड़े पहनकर हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया, तो वहां उपस्थित हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं।


अन्य पोस्ट