गरियाबंद
नवापारा-राजिम, 17 अक्टूबर। स्कूली छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से टीम वॉर्म अप की संकल्प यात्रा नवापारा शहर के हरिहर स्कूल पहुंची।
स्कूल की प्राचार्या फाखरा दानी ने बताया कि दुर्ग के लेखक ललित कर्णावट ने 1 घंटे की वर्कशॉप में बच्चों से बातें की और उन्हें देश के विकास में योगदान देने के लिए लक्ष्य बनाकर अपने स्किल को बढ़ाते हुए निरंतर प्रयास करते रहने को प्रेरित किया। बताया गया कि माता-पिता के मार्गदर्शन के अनुसार कार्य करना है जिससे आपको सफलता प्राप्ति में बाधा नहीं आएगी। कार्यक्रम की शुरुआत में टीम वॉर्म अप से पधारे लेखक ललित कर्णावट एवं अमल वर्मा का शाला नायक द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया। ज्ञात हो कि अंचल के लेखक ललित कर्णावट की किताब वॉर्म अप जो कि यह बताने में कामयाब हुई है कि पढ़ाई के वक्त किन चीजों का ध्यान रखा जाए ।
तो सफलता प्राप्ति में कठिनाई नहीं होती।
स्कूल के बच्चों को वॉर्म अप किताब की प्रतियां नवापारा के प्रतिष्ठित हेमंत ज्वेलर्स द्वारा नि:शुल्क वितरित की गई। टीम वॉर्म अप ने जहां स्कूल के मैनेजमेंट की तारीफ की वहीं प्राचार्य द्वारा टीम वॉर्म अप का आभार व्यक्त किया गया। इस संकल्प यात्रा में बच्चों को बेहतर इंसान बनने के लिए 10 संकल्प भी दिलाए गए।


