गरियाबंद

रोड क्रॉसिंग को लेकर पूर्व मंत्री साहू ने अफसरों से की चर्चा
16-Oct-2025 4:09 PM
रोड क्रॉसिंग को लेकर पूर्व मंत्री साहू ने अफसरों से की चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 16 अक्टूबर। भारत सरकार के सडक़ एवं परिवहन विभाग के अंतर्गत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ग्राम झांकी में स्थित रायपुर धमतरी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना ईकाई कार्यालय में ग्राम केन्द्री के पास रोड क्रासिंग के विषय पर पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू और सांसद प्रतिनिधि अनिल अग्रवाल द्वारा परियोजना मैनेजर प्रखर अग्रवाल और आकाश अग्रवाल से मुलाकात की गई।

इस दौरान अनौपचारिक बैठक में ग्राम केन्द्री के पास रोड क्रासिंग बनाने के विषय पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू ने रोड क्रासिंग ना होने के कारण आम लोगों को हो रही दिक्कतों के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया, और कहा कि इस स्थल पर गांव बस्ती की बड़ी बसाहट के साथ साथ विभिन्न प्रमुख शैक्षणिक संस्थान भी स्थित हैं।

 

रायपुर से अभनपुर और राजिम नवापारा तक रेलवे सेवा का संचालन भी प्रारंभ हो चुका है। इस रेलवे लाइन का प्रमुख रेलवे जंक्शन भी इस ग्राम केन्द्री पर ही स्थित है। यहां रोड क्रासिंग ना होने के कारण मोटर साइकिल, कार, ट्रक और अन्य गाडिय़ां बेधडक़ रांग साइड पर चलती हैं। इस कारण से कई दफे दुर्घटना भी हो चुका है। और ऐसा खतरा भविष्य में बना रहेगा। इन सब कारणों से यहां पर रोड क्रासिंग देने की मांग समय समय पर ग्रामवासियों द्वारा किया जाता है। इस स्थल पर रोड क्रासिंग बनाने के लिए प्रत्येक पहलू पर विचार करके विभागीय स्वीकृति हेतु प्रस्ताव बनाकर रोड क्रासिंग के लिए उचित कार्यवाही सुनिश्चित किया जायेगा। परियोजना मैनेजर ने बताया कि इस विषय पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल का भी पत्र प्राप्त हुआ है


अन्य पोस्ट