गरियाबंद

60 दिव्यांग बच्चे संग समिति ने मनाई दिवाली
14-Oct-2025 4:12 PM
60 दिव्यांग बच्चे संग समिति ने मनाई दिवाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 14 अक्टूबर। नवापारा नगर में सेवा संकल्प संस्थान नवागांव (बु) धमतरी एवं अभनपुर नेकी कुटिया के सालासर सुन्दरकाण्ड हनुमान चालीसा जनकल्याण समिति के बुलावे पर नगर के एक कपड़ा दुकान पर पहुंचे।

सारे बच्चों को देखकर राहगीरों की भीड़ लग गई कि आज येे बच्चे जो मूक, बधिर, नेत्रहीन,  चलने में असमर्थ,मंदबुद्धि,अनाथ है वे क्यों आये है। जब पता चला कि इन्हें नगर की सेवाभावी संस्था सालासर सुन्दरकाण्ड हनुमान चालीसा जनकल्याण समिति ने दीपावली के नए कपड़े दिलवाने बुलाई है तो राहगीर श्रद्धा से भर गए और इंसानियत के नाते समिति को सहयोग स्वरूप कुछ राशि भेंट करी,

संस्था के संस्थापक राजू काबरा,रूपेंद्र चन्द्राकर ,संतोष अग्रवाल,भूपेंद्र साहू , हनुमान चालीसा समिति की अध्यछ तारणी शर्मा,उपाध्यक्ष आरती काबरा,पिंकीं ,मोहिनी, लछमी साहू,ईशा देवांगन ने इन बच्चों को उनके साइज अनुसार 60 दिव्यांग बच्चों को कपड़े पहनाए,इस अवसर पर गोविंद, दिपेश प्रवेश राजपाल ने बच्चों को स्वल्पाहार,बिस्किट,के साथ चाय पिलाई, इन बच्चों की मुस्कराहट से उपस्थित लोगों की आंखे नम हो गई। संस्था के संस्थापक राजू काबरा ने एक भेंट में बताया कि जनसहयोग से ही समिति बड़े बड़े जनकल्याण के कार्य कर पाती है। उनका जीवन भी अभावों में गुजरा इसी कारण उन्हें इसका कड़वा एहसास है कि गरीबी क्या होती है। जबकि ये बच्चे तो समाज की मुख्य धारा से कटे हुवे है,इनका तो कोई नही है तभी तो ये घर से दूर अपना जीवन बिता रहे है,

 

काबरा ने कहा कि इन बच्चों की मुस्कराहट देखकर हमने दिवाली से पहले दिवाली मना ली। सेवा संकल्प संस्थान की संचालिका सुनीता साहू,कल्पना गोस्वामी,रूपल शर्मा,पूजा साहू,नेकी कुटिया की संचालिका योशिता गोस्वामी, पूजा,संध्या साहू,राधा यादव इन बच्चों को लेकर आई थी ,इन बच्चों के हाथों बने दिए समिति को भेंट किया। समिति के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते बहुत बहुत धन्यवाद एवम आभार प्रकट किया।


अन्य पोस्ट