गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 13 अक्टूबर। संघ शताब्दी वर्ष के निमित्त राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नवापारा नगर के बस्ती क्रमांक 5 ग्राम - तर्री के स्वयंसेवक गण पूर्ण गणवेश में हाथ में दंड के साथ उठो वसुंधरा पुकारती, देश है पुकारता पुकारती मां भारती संगठन गढ़े चले सुपंथ पर बढ़े चले,भला हो जिसमें देश का वो काम सब किए चले जैसे ओजपूर्ण देशभक्ति गीत गाते तर्री में पथ संचलन किये।
मार्ग में संचलन में चलने वाले स्वयंसेवकों का विभिन्न समाज सहित अन्य समाज जनों मातृ शक्ति व युवाओं ने पुष्प वर्षा करते हुये देशभक्ति पूर्ण नारे के साथ भव्य स्वागत किया। पथ संचलन के पश्चात मंचीय सभा का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोमन लाल साहू सेवानिवृत्त शिक्षक एवं गोपाल यादव सह प्रांत कार्यवाह ने भारत माता के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित कर मंचीय कार्यक्रम का श्रीगणेश किया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रूपेंद्र साहू सामाजिक सद्भाव राजिम विभाग प्रमुख ने अपने उद्बोधन में कहा पुन:अपने देश भारत को वैभवशाली,गौरवशाली बनाने हिंदू समाज को संगठित कर राष्ट्र भक्त नागरिक के साथ सेवा कार्य समाज का स्वभाव बने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्य 1925 में विजयादशमी के दिन से प्रारंभ हुआ। स्थापना काल से संघ को उपेक्षा,अपमान,तिरस्कार विरोध झेलना पड़ा लेकिन संघ के स्वयंसेवक व उनके परिवार कभी हतोत्सहित नहीं हुए वे उत्साह के साथ भारत माता की सेवा में सतत लगे रहे और समाज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में विविध संगठन के रूप में स्वयंसेवकों ने संघ का काम खड़ा किया। आगे पंच परिवर्तन पर प्रकाश डालते हुए कुटुंब प्रबोधन, स्वदेशी का भाव, पर्यावरण की सुरक्षा,नागरिक शिष्टाचार एवं सामाजिक सद्भाव के माध्यम से समाज में परिवर्तन की बात कही। स्वयंसेवकों को इसकी शुरुआत स्वयं से करना है हमारे आदर्श के आधार पर बाद में समाज जन सहयोग करके व्यवस्था परिवर्तन में सहभागी बनेंगे।
उक्त कार्यक्रम का संचालन पोखराज साहू तथा रितेश साहू मुख्य शिक्षक रहे। तुषार साहू ने भाव पूर्ण व्यक्तिगत गीत लिया।नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे प्रार्थना हेमंत देवांगन ने कराया। शेखर विश्वकर्मा ने अमृत वचन कहा। कार्यक्रम में नगर संघचालक सनत चौधरी,ग्राम तर्री से सरपंच लता सिन्हा, लखन लाल सिंहा,प्रदीप मिश्रा,सुमित देवांगन,योगेश यादव,हरीश बैरवा, तनु मिश्रा,दीपक शर्मा उपस्थित रहे।


