गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 11 अक्टूबर। 10 सितंबर शुक्रवार को दोपहर नगर साहू संघ राजिम की आवश्यक बैठक रखी गई। उक्त बैठक में साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू की विशेष उपस्थिती में नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामकुमार साहू ने नगर साहू संघ राजिम का पदभार ग्रहण किया।
निवर्तमान अध्यक्ष भवानी शंकर साहू के द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारियों का गमछा एवं श्रीफल भेंट किया तथा समाज के बैठक में आय-व्यय रजिस्टर एवं आवश्यक बही खाता एवं चल अचल संपत्ति का विवरण सौंप कर नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामकुमार साहू को पदभार ग्रहण कराया। पूर्व अध्यक्ष भोले साहू ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामकुमार साहू के सिर पर पगड़ी बांधकर सम्मान किया।
इस अवसर पर राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू,पूर्व अध्यक्ष डॉ महेंद्र साहू, संरक्षक भोले साहू,सलाहकार किशन साहू,श्याम साहू, वेदराम साहू, चोवा राम साहू, झाड़ू राम साहू,देवलाल साहू, रामप्रसाद साहू, ईश्वरी साहू, ललित साहू,गजानन साहू,हरिनाथ साहू, संजय साहू,लीलाराम साहू, उपाध्यक्ष संतोष साहू,उमा बाई साहू,भागवत साहू,दावना साहू,राम बाई साहू, शांति साहू,मनीषा साहू,बृजकुमारी साहू, लक्ष्मी साहू एवं युवा नेता विष्णु साहू तरुण साहू समाज सेवक हरिनाथ साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।


