गरियाबंद

कांग्रेसियों ने जंगी रैली निकाल बासीन बिजली सबस्टेशन घेरा
11-Oct-2025 3:36 PM
कांग्रेसियों ने जंगी रैली निकाल बासीन बिजली सबस्टेशन घेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 11 अक्टूबर। राज्य के भाजपा सरकार द्वारा हाफ बिजली योजना को बंद करने के बाद लगातार बिजली बिल में बढ़ौत्तरी से आम जनता त्रस्त हो चूके है। जिसके विरोध में शुक्रवार को ब्लाक कांग्रेस कमेटी फिंगेश्वर अध्यक्ष रुपेश साहू के नेतृत्व मे ग्राम पंचायत बासीन में जंगी रैली निकाली गई।

रैली बस स्टैंड से नारेबाजी करते बिजली सब स्टेशन पहुंची। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से पुलिस के बल बड़ी संख्या में सब स्टेशन के चारो तरफ तैनात किए गए थे। कांग्रेसी कार्यकर्ता, नेता पुलिस के बेरीकेट को तोड़ते हुए सब स्टेशन के गेट पर ताला लगाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने अपने साथ बिजली बिल भी लेकर पहुंचे थे और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तत्काल हाफ बिजली योजना को प्रारंभ करने की मांग किया गया।

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रूपेश साहू ने कहा छत्तीसगढ़ में जब से भाजपा की सरकार बनी है, प्रदेश के आम जनता परेशान हो गई है। 54 हजार उपभोक्ता क्षेत्र में परेशान है। इस सरकार में आम जनता की समस्याओं को सुनने वाला कोई नही है। युवा कांग्रेस नेता रेवा ओगरे ने कहा भाजपा की डबल इंजन सरकार प्रदेश में हर मोर्चे पर फैल साबित हुई है महतारी वंदन योजना में 1000 देकर विष्णुदेव की सरकार बिजली बिल की माध्यम से कई गुना ज्यादा वसूली कर रही है। इस महीने से बिजली बिल से जनता में त्राही-त्राही मची हुई है। ब्लाक कांग्रेस मीडिया प्रभारी टिकेश साहू ने कहा कांग्रेस के भूपेश बघेल सरकार प्रदेश भर में बिजली बिल हाफ छुट की योजना शुरू की थी,यह योजना हर वर्ग अमीर गरीब सबके लिए लागू की गई थी लेकिन भाजपा सरकार बिजली बिल में जनता को परेशान कर दिया है जनता में हाहाकार मचा हुआ हैं। कांग्रेसी नेता डेकेश्वर ने कहा बढ़े हुए बिजली बिल के कारण प्रदेश की जनता में सरकार के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश सरप्लस बिजली वाला राज्य होने के बावजूद सरकार द्वारा जन विरोधी निर्णय से जनता में आक्रोश देखा जा रहा है। इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रूपेश साहू के साथ डीकेश्वर ठाकुर,सुनील तिवारी, पूर्व जनपद अध्यक्ष पुष्पा साहू,युवा कांग्रेस नेता रेवा गोरे ,जनपद सभापति डॉ. दिलीप साहू, पूर्व सरपंच सुन्दर साहू,डोंगर सिंह मरकाम,पूर्व सरपंच कोपरा योगेश्वरी साहू, पूर्व सरपंच कोमा भुवनेश्वरी बंजारे, देवानंद साहू, होरीलाल वर्मा,वीरेन्द्र साहू, प्रकाश चंदनिया, मोतीलाल साहू,रमेश साहू,आशा राम तोंडे,सुदामा वर्मा, धरम वर्मा बुदेश साहू एवन दास पुर्रे, पिंकू राट्रे ,भोज राम साहू,नारद साहू,खेवन साहू, कूंज लाल साहू, पुरुषोत्तम बंजारे, योगेश यादव, उमेश्वर साहू, कृपा राम साहू, लेखराम सेन,इंदल निर्मलकर, दीपक मेहर, राहुल अंगारे, एवन दास वैष्णव,नेहरू साहू,लेखराम साहू, सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट