गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 10 अक्टूबर। युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन ने अपने जन्म दिवस पर समर्थकों व मित्र मंडली के साथ नगर में दिन भर विभिन्न सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न कर अपने जन्म दिवस को यादगार बनाया।
इस अवसर पर उन्होंने सबसे पहले नगर की लगभग 100 वर्ष पुरानी श्री गोपाल गौशाला पहुंचे, जहां गौ माताओं को हरा चारा खिलाकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त कर अपने जन्म दिवस का शुभारंभ किया। यहां से त्रिवेणी संगम के मध्य स्थित श्री कुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर पहुंचे और भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर विश्व शांति और कल्याण की कामना की। इसके बाद नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थित आसरा भवन पहुंचे और वहां मौजूद वृद्धजनों को शाल, फल-बिस्किट जबकि अस्पताल में भर्ती मरीजों को भी फल-बिस्किट वितरित कर सभी से आशीर्वाद लिया।
वार्ड नंबर 15 में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के बीच पहुंचकर उनके बच्चों कॉपी, पेन, कंपास आदि पठन सामग्री और मिष्ठान्न वितरित
किया। कृषि उपज मंडी के पीछे स्थित बस्ती पहुंचकर पालिका के सफाईकर्मियों द्वारा सम्मान कार्यक्रम में सम्मान ग्रहण किया।


