गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 9 अक्टूबर। सेठ चतुर्भुज रेखराज अग्रवाल द्वारा नगर को समर्पित राधाकृष्ण मंदिर को 30 नवम्बर को 100 साल पूरे होने जा रहा है। इसके लिए मंदिर ट्रस्ट एवं नगरवासी इस शताब्दी वर्ष को एक विशाल महोत्सव के रूप मनाने का संकल्प लिया है।
इस दौरान पूरे नगरवासियों को भोजन प्रसादी, विशाल महायज्ञ, 3 दिवसीय राधकिशोरी के द्वारा नानी बाई का मायरा,विशाल भजन संध्या,विजय शंकर मेहता जी का उदबोधन एवं विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। शोभायात्रा में ऊंट,घोड़े,राजनांदगांव की महाकाल की विशाल झांकी, उड़ीसा के उडिय़ा नृत्य, बस्तर के मुरिया नृत्य,राउत नाचा,बेंड बाजा, भजन मंडली सभी आयोजनों की जवाबदारी अलग अलग समाज एवं संस्थाओं को सौपी जा रही है,नगर के हर घर मे आमंत्रण पत्र भेजे जावेंगे। शोभा यात्रा की जवाबदारी श्री सालासर सुन्दरकाण्ड हनुमान चालीसा जनकल्याण समिति को सौपी गई है। इस संबंध में मंदिर प्रांगण में सालासर समिति एवं मंदिर ट्रस्ट ने सभी समाज की नारी शक्तियों की विशाल बैठक आयोजित की गई, जिसमे सैकड़ों की संख्या में महिला समूह, आंगनबाड़ी, मितानिन, ग्रीन आर्मी, गायत्री परिवार,रामायण समिति,सालासर हनुमान चालीसा समिति एवं हर समाज की माता बहने इस बैठक में शामिल हुई। बैठक को गिरधारीअग्रवाल,पूजा,निधि वर्षा अग्रवाल,नगरपालिका अध्यक्ष ओम कुमारी साहू,नीता धीवर,पदमणी सोनी,अन्नपूर्णा देवांगन,रानी निषाद डां योगिता सिन्हा,साधना सौरज,हर्षा कंसारी,रेणुका तिवारी,कस्तूरी साहू, उमा गुप्ता आदि ने अपने विचार एवम सुझाव रखे, पूरे कार्यक्रम का संचालन राजू काबरा ने किया।बैठक में मोहनलाल, गोपाल, अभिषेक, अग्रवाल, विना, गौरी अग्रवाल, रूपेंद्र चन्द्राकर,संतोषअग्रवाल,सरिता सिंह, हनुमान चालीसा सदस्य,मयाराम साहू,गिरधारी सेन,आदि नगरवासी उपस्थित थे, सभी के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई,आभार प्रदर्शन वर्षा रवि अग्रवाल ने किया।


