गरियाबंद

संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस
09-Oct-2025 3:33 PM
संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 9 अक्टूबर। नवापारा क्षेत्र में एक युवक का शव नर्सरी में मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह नवापारा इलाके के दुलना गांव स्थित नर्सरी में एक युवक का शव फंदे से लटका मिला। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह ग्रामीणों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर गोबरा नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान पटेवा निवासी सुरेश साहू (27) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला लग रहा है। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण पता चलेगा। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


अन्य पोस्ट