गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 8 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी राजिम मंडल अध्यक्ष रिकेश साहू ने मंगलवार को प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव को धर्मनगरी राजिम में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
श्री साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नए जिलों में केंद्रीय विद्यालय खोले जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। ऐसे में जिला गरियाबंद के धार्मिक एवं सांस्कृतिक केंद्र राजिम को प्राथमिकता में शामिल किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि राजिम मेला और त्रिवेणी संगम के कारण यह नगर न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि पूरे प्रदेश से विद्यार्थी यहां आते हैं, किंतु गुणवत्तापूर्ण शिक्षा संस्थान के अभाव में बच्चों को पलायन करना पड़ता है।यदि राजिम में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना होती है, तो गरियाबंद जिले एवं आसपास के ग्रामीण अंचलों के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा सुविधाएं प्राप्त होंगी और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा। ज्ञापन देते समय छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के संभाग अध्यक्ष रामनारायण मिश्रा, अशोक मिश्रा, राजेश परमार,भरत यादव,मोहनीश ठाकुर,लेखराम ध्रुव, दीपक साहू मौजूद रहे।


