गरियाबंद

अवैध निर्माणों पर प्रशासन का बुलडोजर
06-Oct-2025 4:16 PM
अवैध निर्माणों पर प्रशासन का बुलडोजर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 6 अक्टूबर। जिला मुख्यालय में अवैध दुकानों को लेकर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है। जहां गरियाबंद 130 नेशनल हाईवे  पर स्थित मुस्लिम समुदाय के कब्रिस्तान में अवैध तरीके से निर्माण किए गए 42 दुकानों को प्रशासन ने बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया।

आज सोमवार को तडक़े सुबह 5 बजे से जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई करना शुरू किया और लगभग 5 घंटे तक जारी इस कार्रवाई में पूरे 42 दुकानों को 6 बुलडोजरों से तोड़ दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान गरियाबंद के तमाम जिला प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद रहे वही एतिहात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात थे। इस कार्रवाई से मुस्लिम समाज के द्वारा विरोध किए जाने की भी आशंका है। कार्रवाई के दौरान मौजूद जिला के अपर कलेक्टर पंकज डाहीरे ने बताया कि एक अवैध अतिक्रमण था जिसके लिए तहसीलदार ने भी आदेश जारी किया था। 6 अक्टूबर  से पूर्व इनको खाली करने के लिए बोला गया था। जिसके बाद अब नियमानुसार करवाई की गई है। उन्होंने आगे कहा कि यह कार्रवाई तहसील कोर्ट, एसडीएम कोर्ट और कमिश्नर कोर्ट इन तीनों जगह से इनकी याचिका रद्द होने के बाद यह कार्रवाई की गई है। गरियाबंद के मुस्लिम समाज के अध्यक्ष अब्दुल कय्यूम ने बताया कि 30 तारीख को लेटर आया था, जिसमें कहा गया था कि अपने मलमा को 6 तारीख से पूर्व हटा ले, जिसके बाद हमने इसका जवाब 3 तारीख को दिया था कि हमारा केस कोर्ट में चल रहा है, और अभी राजस्व मंडल में अपील है। और अधिकारी के नहीं होने के कारण स्टे ऑर्डर नहीं मिल पाया है। वही इस कार्रवाई को लेकर उन्होंने मीडिया से कहा कि अभी वो इस पर शासन के खिलाफ जाएंगे।


अन्य पोस्ट