गरियाबंद
नवापारा राजिम, 5 अक्टूबर। (भेण्डरी) बाजार चौक ग्राम पंचायत भवन के सांस्कृतिक मंच में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भेण्डरी मगरलोड संघ द्वारा संघ के 100 वर्ष होने पर शताब्दी वर्ष मना रहा है। इसी क्रम में भेण्डरी में संघ शताब्दी वर्ष के तत्वावधान में सर्वप्रथम भारत माता छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दण्ड को सलामी देकर दो किलोमीटर बैंड बाजा के साथ पथ संचलन किया गया।
अतिथियों द्वारा पथ संचलन का फूल पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। ध्वजा दण्ड प्रणाम कर पथ संचलन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम मुख्य अतिथि सह प्रांत कार्यवाहक गोपाल यादव, गोविन्द साहू,आनंद श्रीवास्तव मुख्य वक्ता की विशेष उपस्थिति में बौद्धिक परिचर्चा का कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम जिला पंचायत सदस्य मीना डेमू साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम साहू, पूर्व सरपंच प्रीतरामदेवांगन,बुड़ेनी सरपंच खेमू साहू, मगरलोड़ जनपद सभापति राजेश साहू, होरी लाल साहू,खंण्ड संचालक डागेन्द पटेल,जनपद सदस्य विनीता संतशरण,सरपंच राजेश्वरी आनंद पटेल,उप सरपंच राधे पटेल, जनपद सदस्य मीना देशमुख चंदना,टाकेश साहू,छबि साहू,राजू साहू,केदार साहू,नीलकंठ सिन्हा, रुपेश यादव,लोचन देवांगन संघ के सदस्य गण मौजूद थे।


