गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 3 अक्टूबर नवापारा सहित अंचल में गुरुवार को असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयादशमी (दशहरा) धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान उपस्थित भीड़ ने जय श्री राम के नारे लगाते रहे।
नवापारा नगर के हाई स्कूल मैदान मे दशहरा उत्सव कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों को भीड़ रही। रिमझिम बारिश में लोग छाता लेकर उत्साह का आनंद लेने पहुंचे हुए थे। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू, जिला पंचायत रायपुर के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज शामिल हुए। इस अवसर पर अतिथियों ने विजयदशमी पर्व की शुभकामनाएं दी।
रावण दहन के दौरान भव्य अतिशबाजी की गई। दशहरा उत्सव समिति नवापारा द्वारा हाईस्कूल के विशाल मैदान में 51 फीट रावण का दहन किया गया। रावण दहन के पूर्व ग्राम खर्रा के रामलीला मंडली द्वारा बहुत ही रोचक ढंग से रामलीला का मंचन किया गया। नाट्य मंडली द्वारा भगवान श्री राम, हनुमान, रावण व अन्य पात्रों के साथ बहुत ही रोचक मनमोहक प्रस्तुति की। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी साहू, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, पूर्व नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी, प्रसन्न शर्मा, जीत सिंग, राजा चावला, रमेश तिवारी, संजय साहू, फेकनू साहू, मेघनाथ साहू, रामा यादव, निर्माण यादव, मुकुंद मेश्राम, बॉबी चावला, रामरतन निषाद, परदेशी राम साहू, लोकनाथ सोनकर, सौरभ शर्मा, मंगराज सोनकर, सौरभ सिंटू जैन, राकेश सोनकर सहित बड़ी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।


