गरियाबंद

गरियाबंद जिले में तीन सडक़ हादसे, 2 की मौत, 2 घायल
03-Oct-2025 3:54 PM
गरियाबंद जिले में तीन सडक़ हादसे, 2 की मौत, 2 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 3 अक्टूबर। गरियाबंद जिले में 1 अक्टूबर बुधवार और 2 अक्टूबर गुरुवार को तीन सडक़ हादसे हुए हैं। इसमें 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं। तीन अलग-अलग थाना क्षेत्र का है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

बाइक सवार को बचाने पेड़ से टकराई कार

देवभाग थाना क्षेत्र के डोंगरीगुड़ा और मुंडागांव के बीच गुरुवार को तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे चालक के सिर पर गंभीर चोट लगी है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे सडक़ से नीचे उतरकर पेड़ से टकरा गई। घटना के राहगीरों की भीड़ लग गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। लोगों ने कार चालक को एंबुलेंस के माध्यम से उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है। उसके सिर पर गंभीर चोट लगी है।

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला

राजिम थाना क्षेत्र में राजिम-गरियाबंद मार्ग पर सिंधौरी गांव के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में लोहसिंग गांव निवासी चंद्रहास डहरिया (26 वर्ष) की मौत हो गई। वह किसी काम से राजिम आया था। दोपहर में वह अपने गांव लौट रहा था, तभी यह हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। गुरुवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि दुर्घटना में शामिल अज्ञात वाहन की तलाश की जा सके।

 

रोलर से टकराया बाइक सवार की मौत

गरियाबंद जिले के प्रसिद्ध जतमई माता मंदिर के मोड़ पर बुधवार दोपहर को बाइक सवार सडक़ किनारे खड़े रोड रोलर से टकरा गया। हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। धमतरी जिले के मगरलोड ब्लॉक के ग्राम बेलरदोना निवासी परमेश्वर ध्रुव अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल से जमतई की ओर आ रहा था। मोड़ के पास उसका नियंत्रण खो गया और वह सडक़ किनारे खड़े रोड रोलर से टकरा गया।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बाइक चालक के सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही छुरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद परमेश्वर ध्रुव को मृत घोषित कर दिया। उसके दोस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। फि़लहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट