गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 3 अक्टूबर। ग्राम पंचायत पोड़ के ग्रामीण सेवा सहकारी समिति में वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। जिसमें आय-व्यय समिति प्रभारी लिलांबर साहू के द्वारा प्रस्तुत किया गया। साथ ही सभी कर्मचारियों को एक माह का बोनस देना मंजूर किया गया। राशन तोलक एवं रात्रि कालीन चौकीदार का मानदेय में बढ़ोतरी किया गया।साथ ही भुवन साहू एवं पिंटू जांगड़े दैनिक कर्मचारियों को नियमित कर्मचारी बनाने का प्रस्ताव कर उप पंजीयक रायपुर में भेजे जाने की बात कही गई। उक्त कार्यक्रम में विशेष रूप से समिति के प्राधिकृत अध्यक्ष शिव गोविंद वर्मा,ग्राम सरपंच भूपेश ध्रुव,जनपद सभापति ब्रह्मानंद साहू,पूर्व सरपंच कन्हैयालाल जांगड़े,एमएल वर्मा,बसावन जांगड़े, रामकुमार भारद्वाज,कलीराम वर्मा, पूर्व समिति प्रभारी नर्सिंग साहू,खेमचंद गिलहरे ग्राम सभा अध्यक्ष,युवराज बारले ग्राम सभा सचिव, डोमार साहू,लखनू साहू, किसनू साहू,माखन साहू,लीलू साहू,भानु वर्मा,भूपेंद्र वर्मा, रमेश वर्मा, विशंभर सतनामी,बबली वर्मा, लिपकीय सहायक भुनेश्वर साहू, सोसायटी सेवक मोतीराम तारक, विक्रेता भुवन लाल साहू,कर्मचारी गण राजेंद्र जांगड़े,राजू चक्रधारी, दुष्यंत साहू सहित अनेक किसान गण उपस्थित रहे।अंत में किसानों को गमछा भेंट कर सम्मानित किया गया।


