गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 1 अक्टूबर। गरियाबंद जिले के मैनपुर मंडल में नेक्स्ट जेन जीएसटी 2.0 पर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सोमवार को बैठक अयोजित की गई। बैठक में पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी और भाजपा जिला उपाध्यक्ष सरिता ठाकुर मोजूद रहे। इस दौरान जीएसटी सुधार के फायदों पर चर्चा की गई। इसे देश की अर्थव्यवस्था में सुधार और राहत वाला कदम बताया गया।
बैठक में गोवर्धन मांझी ने कहा कि जीएसटी सुधार सभी वर्गों, आम जनता, मध्य वर्ग और व्यापारियों को लाभ देगा। उन्होंने लोगों से स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग की अपील की, ताकि ‘वोकल फॉर लोकल’ का नारा साकार हो सके । मांझी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू जीएसटी अब तक का सबसे बड़ा आर्थिक सुधार वाला कदम है।
उन्होंने बताया कि जीएसटी लागू होने के बाद आम आदमी को रोजमर्रा की जरूरतों में बड़ी राहत मिली है। चारपहिया वाहन की खरीद पर अब 50 हजार रुपये तक की बचत, मोटर साइकिल पर 10 हजार रुपये तक की राहत, 31 गंभीर बीमारियों की दवाइयां जीएसटी से बाहर, और घरेलू सामान जैसे पंखा, बल्ब, डिटर्जेंट, शैम्पू, कॉफी, टूथपेस्ट, मिनरल वाटर और कॉस्मेटिक्स अब सिर्फ 5 फीसदी टैक्स के दायरे में हैं, जबकि यूपीए सरकार में इन पर 30 फीसदी टैक्स देना पड़ता था।
इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष दुलार सिंन्हा पूर्व महामंत्री दिलीप साहू सरपंच हनीता नायक महामंत्री घनश्याम मरकाम उप सरपंच सुधीर राजपूत तुलसी राठौर रुपेश साहू भाजपा सक्रिय कार्यकर्ता मोहन सिंह कुशवाह हेमंत साहू सहित अन्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


