गरियाबंद

किसान नेता मिंजून साहू ने विस अध्यक्ष से की मुलाकात
01-Oct-2025 3:26 PM
किसान नेता मिंजून साहू ने विस अध्यक्ष से की मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 1 अक्टूबर। फिंगेश्वर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने रायपुर राजधानी जाकर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह से सौजन्य भेंट मुलाकात किये तथा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों एवं समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा किये।

 किसान नेता मिंजुन साहू ने बताया कि राजिम क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों एवं ज्वलंत समस्याओं को जो कि अभी वर्तमान में कृषि महाविद्यालय फिंगेश्वर में विगत 7-8 वर्षों से संचालित हो रहा है,जिसका भवन फिंगेश्वर में ही बने और वहीं में ही संचालित हो,इस प्रकार के आग्रह किया गया।जिस पर डॉ.सिंह ने संबंधित विभाग को निर्देशित करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला गरियाबंद किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष मिंजून साहू,पूर्व महामंत्री सहदेव सोनी आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट