गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 30 सितंबर। नगर की सेवा भावी संस्था श्री सालासर सुन्दरकाण्ड हनुमान चालीसा जनकल्याण समिति ने एक बार फिर निर्धन छात्रों की मदद के लिए आगे आकर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी।
संस्था के संस्थापक राजू काबरा ने बताया कि पीएम श्री हरिहर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के 10वीं एवं 12वीं बोर्ड के छात्र अंतिम समय तक बोर्ड फीस आर्थिक परेशानी के कारण जमा नही कर पाए थे। स्कूल प्रबंधन ने पत्र लिखकर सहयोग की अपील की एवं कहा कि अंतिम तारिख समाप्त हो रही है,बच्चों के भविष्य का सवाल है, तब तुरंत समिति के अध्यक्ष धरम साहू, रूपेंद्र चन्द्राकर, संतोष अग्रवाल के साथ स्कूल पहुंचकर 23 छात्रों की फीस के लिए 16000 हजार रुपये का चेक संस्था के प्राचार्य को सौंपा गया, इन 23 छात्रों में, देवभोग, कुर्रा, कोलियारी, तर्री, दुलना, गोबरा नवापारा के 22 छात्र,1 छात्रा थी।
इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष सिंटू सौरभ जैन,प्राचार्य दानी मेडम,सोमा शर्मा,शिवनंदन देवांगन आदि शिक्षक गण उपस्थित थे।वहीं इस सहयोग के लिए सालासर समिति को आभार,धन्यवाद दिया।


