गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 29 सितंबर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पोंड में ब्रह्माकुमारीज राजिम सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी हेमा दीदी ने विद्यार्थियों को संस्था का परिचय दिया। ब्रह्माकुमारीज ने मन को स्थिर करने और पढ़ाई में अच्छे अंक प्राप्त करने के कई उपाय बताए। कहा कि लक्ष्य और उद्देश्य के बिना जीवन नीरस लगता है। उन्होंने जीवन के उद्देश्य और लक्ष्य को बहुत ही सरल और सहज तरीके से समझाया। उन्होंने विद्यार्थियों को ब्रह्माकुमारीज द्वारा प्रदान किए गए योग और योगाभ्यास को अपनी दैनिक जीवनशैली में शामिल करने की सलाह भी दी, जिससे उन्हें अपने मन को स्थिर करने और अपने लक्ष्य की ओर बढऩे में मदद मिलेगी। गोपाल शंकर भाई ने सभी का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। राजिम सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी हेमा दीदी ने अपने जीवन का एक क्षण ब्रह्माकुमारीज द्वारा प्रदान की जाने वाली नि:शुल्क ज्ञान और योग शिक्षा को समर्पित किया।


