गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 28 सितंबर। पिछले कुछ दिनों से हो रही झमाझम बारिश के बावजूद नगर में शारदीय नवरात्रि का उत्साह कम नहीं हुआ है। देवी मंदिरों, दुर्गा पंडाल, गरबा स्थल एवं दशहरा समिति के आयोजन में श्रद्धालु दर्शकों की खासी भीड़ उमड़ रही है। पंचमी के दिन तो इन सभी जगह की रौनक निराली थी।
ज्ञात हो कि इस बात भी चन्द्राकर भवन एवं इनडोर स्टेडियम में रास गरबा पंडाल में मातारानी का दरबार सजा है। जहां रोज शाम रंग बिरंगे परिधान में सजे प्रतिभागी गुजरात और छत्तीसगढ़ी संस्कृति से रची बसी लोक संगीत और गीत में घंटों नृत्य कर माता की अराधना करते हैं।
गरबा परिवार समिति से जुड़े दुर्गेश द्विवेदी ने बताया कि मौसम साफ होने पर मैदान में और बारिश की स्थिति में स्वामी विवेकानंद सभागार में गरबा का आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है। गरबा नृत्य मां जगदंबे की उपासना के साथ ही समाज के सभी वर्गो को लोगों को एक सूूत्र में बांधकर आपसी भाईचारे और सौहार्द्र की भावना भी बढ़ाती है।
नवरात्रि के चतुर्थ दिवस ओल्ड हीरो-हीराईन की थीम और गेटअप में, पांचवे दिन मराठी वेशभूषा और छठवें दिन प्रतिभागियों ने रामायण और महाभारत के पात्रो की आकर्षक वेशभूषा और भगवा रंग के परिधान से सुसज्जित होकर भक्तिपूर्ण नृत्य किया।
इसी तरह चन्द्राकर भवन में रामजानकी सर्व महिला समिति द्वारा आयोजित गरबा में भी प्रतिभागियों की भीड़ दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
आयोजन से जुड़ी नेहा चन्द्राकर, नमिता, सुलेखा चन्द्राकर, रजनी साहू ने बताया कि हमारे यहाँ सर्व समाज से कोई भी प्रतिभागी भाग लेकर गरबा नृत्य कर सकता है। इसके अलावा कुरुद दशहरा महोत्सव समिति ने जब से स्थल परिवर्तन किया है जब से उनके भी अच्छे दिन आ गए हैं। खेल मैदान के कीचड़ से बचने आयोजकों ने मंडी शेड में सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने का निर्णय लिया इसके बाद से ही सभी कार्यक्रम हाऊसफूल जा रहे हैं।
शनिवार रात राजेश साहू कृत लोक प्रयाग राजिम की प्रस्तुति का शुभारंभ जि़ला पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण साहू, नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर एवं नगर की मातृ शक्तियों ने मिलकर किया। तत पश्चात लोक प्रयाग के राजेश साहु एवं उनकी टीम के कलाकारों ने अपने रंगारंग प्रोग्राम से ऐसा धमाल मचाया कि दर्शक देर रात तक वाहवाही और तालियां बजाकर कार्यक्रम की सराहना करते रहे। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्यों सहित हज़ारों श्रद्धालु दर्शक मौजूद थे।


