गरियाबंद
गरियाबंद, 27 सितंबर। गरियाबंद जिले के ग्राम पंचायतों में चलाए जा रहे आदि कर्म योगी अभियान की जमीनी हकीकत देखने राज्य से पहुंचे आदी कर्म योगी प्रभारी, वरिष्ठ कार्यक्रम सहयोगी ट्राईफेड द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया।
शुक्रवार को जिला कलेक्टर भगवान सिंह उइके एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रखर चंद्राकर की मार्गदर्शन में मनरेगा आदि कर्मयोगी अभियान का सफलता पूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है। उक्त अभियान के जमीनी हकीक़त देखने पी.एम.खदाने डिस्ट्रिक्ट प्रभारी आदि कर्मयोगी राज्य से पहुंचे प्रभारी गरियाबंद, अनुपम दुबे (वरिष्ठ कार्यक्रम सहयोगी) ट्राईफेड द्वारा गरियाबंद जिले के ग्राम पंचायत मजरकट्टा, कोदोबदर, कस, कोचवाय एवं नागबुड़ा का ओचक निरीक्षण किया गया ।
जिसमें गरियाबंद ब्लॉक सीईओ के एस नागेश एवं अन्य ब्लॉक/जिला के अधिकारी उपस्थित रहे।
आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत ब्लॉक के ग्रामों में आदि सेवा केंद्रों में आदि सेवा साथी/सहयोगी के साथ अभियान से जुड़े पहलुओं पर चर्चा किया गया, गांव के समस्याओं को योजनाबद्ध तरीके से गांव भ्रमण कर, कार्य की विजन 2030 तैयार किया जा रहा है , जिसका सामुहिक भागीदारी कर 2 अक्टूबर को ग्रामसभा में अनुमोदन कराने एवं पोर्टल पर ऑनलाइल करने पर विशेष जोर दिया गया।


