गरियाबंद

कन्या हाईस्कूल में छात्राओं को बांटी साइकिल
27-Sep-2025 7:52 PM
 कन्या हाईस्कूल में छात्राओं को बांटी साइकिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मैनपुर, 27 सितंबर। गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड में शासकीय कन्या हाई स्कूल  में गुरुवार को भाजपा जिला उपाध्यक्ष सरिता ठाकुर ने कक्षा 9वीं की 97 छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत निशुल्क साइकिल वितरण की गई

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सरिता ठाकुर ने छात्राओं को शिक्षा के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि शिक्षा ही एक ऐसी रोशनी है जो हर अंधकार को मिटा सकती है। शिक्षा से ही हम अपने लक्ष्य को पूर्ण कर सकते हैं। सरस्वती साइकिल योजना के तहत  छात्राएं न केवल स्कूल तक सुगमता से पहुंच पा रही हैं, बल्कि आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास से भी पर पूर्ण हो रही है। छत्तीसगढ़ की बेटियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था लेकिन सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिल मिलने से यह समस्या  दूर हो गई है। भाजपा सरकार का संकल्प है कि हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण एवं उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध हो ताकि प्रदेश का भविष्य और अधिक उज्जवल बने।

छात्राएं भी साइकिल पाकर उत्साहित दिखीं। साइकिल वितरण कार्यक्रम में स्कूल प्राचार्या अख्तर खान मेनका काशी अनीशा फातिमा दिनेश यादव विद्यालय परिवार एवं छात्राएं बड़ी ड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।


अन्य पोस्ट