गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा/अभनपुर, 27 सितंबर। अभनपुर इलाके में बाइक सवार तीन युवकों ने एक व्यक्ति का मोबाइल छीन लिया और फिर उसके खाते से ऑनलाइन 193,000 ट्रांसफर कर लिए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तीनों को पकड़ लिया गया है। इसमें दो नाबालिग हैं। मामला रायपुर जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र का है।
ऑनलाइन पेमेंट के दौरान देख लिया था पासवर्ड
जानकारी के अनुसार, प्रार्थी नूतन तिवारी ने 23 सितंबर को अभनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रार्थी ने बताया कि 18 सितंबर की शाम करीब 7 बजे वह अभनपुर स्थित एक ढाबा पर खाना खाने गया था। पास में ही कई युवक खाना खा रहे थे। खाना खाने के बाद प्रार्थी ने अपने मोबाइल से ऑनलाइन पेमेंट किया। ट्रांसफर के दौरान पास खड़े युवकों ने उसका पासवर्ड देख लिया। पेमेंट करने के बाद प्रार्थी ढाबा से निकलकर घर जाने वाली बस का इंतजार कर रहा था।
मोबाइल छीनकर खातों से उड़ाए 1 लाख 93 हजार
इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक आए और उसका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद प्रार्थी बस से घर लौट आया। तीन दिन बाद, 22 सितंबर को, प्रार्थी ने अपने खाते की जांच की तो पाया कि 193,000 ट्रांसफर हो चुके थे। उसके खाते से राजू बंजारे और तीन अन्य युवकों के खातों में अलग-अलग दिनों में कुल 193,000 ट्रांसफर किए गए थे। इसके बाद, उसने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर, पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जुए और शराब में उड़ाए पैसे
पुलिस ने ढाबे और आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मुखबिर से मिली जानकारी और पीडि़ता के बयान के आधार पर, संदिग्ध राजू बंजारे और दो नाबालिगों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने राजू बंजारे से 8,000, दो नाबालिगों से 7000 और 5000 और एक मोबाइल फोन बरामद किया। आरोपियों ने बाकी पैसे जुए और शराब में उड़ा दिए थे।
पुलिस ने बताया कि मामले में दोनों आरोपी लडक़े नाबालिग होने के कारण सामाजिक पृष्ठभूमि प्रपत्र तैयार कर परिजनों को हिदायत देकर सुपुर्दनामें में दिया गया। वहीं आरोपी राजू बंजारे पिता जवाहर बजारे (27 वर्ष) निवासी अभनपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।


