गरियाबंद

नगर साहू संघ के अध्यक्ष बने रामकुमार साहू
27-Sep-2025 4:10 PM
नगर साहू संघ के अध्यक्ष बने रामकुमार साहू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 राजिम, 27 सितंबर। नगर साहू संघ राजिम का चुनाव तहसील साहू संघ राजिम के अध्यक्ष एवं निर्वाचन पदाधिकारियों एवं राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू के विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ।

पंच पदों के लिए निर्वाचन हुआ,जिसमें नगर साहू समाज के अध्यक्ष रामकुमार साहू 40 वोट पाकर बने एवं दो अन्य प्रत्याशी भवानी शंकर साहू, ईश्वर साहू 25-25 को वोट मिले नगर साहू संघ राजिम का कमान यहां के लोगों ने युवा नेतृत्व को जिम्मेदारी सौंपा है। उपाध्यक्ष संतोष साहू,उमा देवी साहू,संगठन सचिव भागवत साहू,दावना साहू को चुना गया। नगर साहू संघ के चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हुआ। पूर्णता लोकतांत्रिक ढंग से चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

पूरा निर्वाचन कार्य नगर साहू संघ राजिम के भवन में संपन्न हुआ। जिस प्रकार आम चुनाव में मतदाता सूची जारी किया जाता है उसी प्रकार यहां भी मतदाता सूची जारी किया गया तथा दावा आपत्ति का भी समय दिया गया था और जिनका नाम मतदाता सूची में शामिल है उन्हीं लोगों को निर्वाचन में भाग लेने का अनुमति दिया। लोगों ने लाइन लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

निर्वाचन के पश्चात निर्वाचन अधिकारी रामजी साहू, कुंजन साहू, कुंज बिहारी साहू,डॉ. ओम प्रकाश साहू,हरीराम साहू, अधिवक्ता घनश्याम साहू नवनिर्वाचित पदाधिकारी को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। उसके पश्चात निर्वाचन पदाधिकारी रामजी साहू ने राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू के विशेष उपस्थिति में नवनिर्वाचित पदाधिकारी को शपथ दिलाया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामकुमार साहू को राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू,छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पूर्व उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू,भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री अमित साहू, राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, संगठन मंत्री बलराम साहू, राजिम भक्तिन माता समिति के महासचिव डॉ.लीलाराम साहू,पूर्व पार्षद कुलेश्वर साहू,किशन साहू,वेदराम साहू,चमरू राम साहू,कलीराम साहू,मनीराम साहू, नगर साहू संघ राजिम के पूर्व अध्यक्ष संतोष साहू,बंधु,भोले साहू,टीकम, श्याम साहू,राजू साहू सहित अनेक लोगों ने बधाई दिए है।


अन्य पोस्ट