गरियाबंद

मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू का जन्मदिन मनाया धूमधाम से
27-Sep-2025 3:38 PM
मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू का जन्मदिन मनाया धूमधाम से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 27 सितंबर। साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष एवं सामाजिक नेता लाला साहू का जन्मदिन पर सिद्ध मनोकामना हनुमान मंदिर में धार्मिक वातावरण में मनाया गया।

पूजन-अर्चन पंडित सौरभ मिश्रा एवं विकास मिश्रा द्वारा मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ। सर्वप्रथम भगवान बजरंगबली की पूजा-अर्चना की गई, तत्पश्चात महाआरती एवं हनुमान चालीसा पाठ के साथ भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ। मंदिर में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर श्री दत्तात्रेय सेवा समिति के सदस्यों ने सामाजिक नेता लाला साहू को पुष्पमाला,गुलदस्ता भेंट कर एवं शाल-श्रीफल से सम्मानित किया तथा जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। प्रात:काल ही राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू ने उन्हें जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं। दिनभर सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र के मित्रगण उनके निवास पर पहुँचकर शुभकामनाएँ देते रहे।


अन्य पोस्ट