गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 27 सितंबर। पिछले दिनों अग्रवाल समाज द्वारा अग्रसेन जयंती पर अनेक कार्यक्रम आयोजित कर इसे धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत में अग्रसेन मैराथन सद्भावना दौड़ से हुई। इसमें समाज के सभी वर्गों ने हिस्सा लेते हुए स्वास्थ्य जागरुकता का संदेश दिया।
अगले दिन नगर के मुख्य मार्ग पर पौधरोपण किया गया, जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने बढ़ चढक़र भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इसके बाद शहर प्रसिद्ध श्री राधा-कृष्ण मंदिर परिसर में सांस्कृतिक एवं मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इनमें सास-बहू रैंप वॉक,बाटल गेम, कपल गेम व किड्स गेम आकर्षण का केंद्र रहे।अग्रवाल महिला मंडल ने अग्रलीला की प्रस्तुति दी, जिसमें अग्रसेन के जीवन प्रसंगों और आदर्शों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया। अग्रसेन चौक पर आरती की गई और एक रुपए-एक ईंट का उद्घोष किया गया।
गरबा नाइट्स की धूम
अग्रवाल नवयुवक मंडल द्वारा 26 से 28 सितंबर तक तीन दिवसीय गरबा नाइट्स का आयोजन श्री राधा-कृष्ण मंदिर में किया जाएगा। समिति ने सभी वर्गों और समाज के लोगों से इस माता जगदम्बा की आराधना करने का आह्वान किया है। उक्ताशय की जानकारी समाज के वरिष्ठ एवं सामाजिक कार्यकर्ता गिरधारी अग्रवाल ने दी।


