गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 26 सितंबर। केंद्र सरकार द्वारा नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म के लागू करने के बाद से व्यापारियों में उत्साह और खुशी का माहौल है।
गुरुवार को जिले के व्यापारियों ने नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म लागू होने की खुशी में मिठाई बांटकर उत्सव मनाया। व्यापारियों ने कहा कि यह सुधार व्यापार और उपभोक्ता दोनों के लिए ऐतिहासिक कदम है। लंबे समय से व्यापार जगत जीएसटी की सरल और व्यवहारिक व्यवस्था की मांग कर रहा था, जो अब पूरी होती दिख रही है।
कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) गरियाबंद इकाई के अध्यक्ष प्रकाश चंद रोहरा ने कहा कि नेक्स्ट जेन जीएसटी से व्यापार सुगम होगा और उपभोक्ताओं पर कर बोझ भी कम पड़ेगा। कई आवश्यक वस्तुओं जैसे पैक्ड फूड, रेडीमेड कपड़े, घरेलू इलेक्ट्रॉनिक आइटम और कुछ दवाइयों के दाम घटने से उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा और बाजार में मांग बढ़ेगी।
रोहरा ने कहा- नई प्रणाली पारदर्शी और डिजिटल है। छोटे व्यापारी आसानी से कारोबार कर सकेंगे, कर चोरी पर अंकुश लगेगा और उद्योग का उत्पादन बढ़ेगा। रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और रिटेल सेक्टर को मजबूती मिलेगी। आवश्यक वस्तुओं की कीमत कम होने से क्रयशक्ति बढ़ेगी और बाजार में रौनक लौटेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ व्यापारी याकूब मेमन, विनय दासवानी, पुष्पक देवांगन, प्रकाश सरवैया, रोशन देवांगन, उमेश सिंह सहित कई व्यापारी उपस्थित रहे। उपभोक्ताओं ने भी इसे स्वागत योग्य कदम बताया और आशा जताई कि भविष्य में भी सरकार ऐसे निर्णय आमजनहित में लेती रहेगी।


