गरियाबंद

बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त, निचले इलाकों में पानी घुसा, त्रिवेणी संगम हुआ लबालब
25-Sep-2025 3:32 PM
बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त, निचले इलाकों  में पानी घुसा, त्रिवेणी संगम हुआ लबालब

नपा अध्यक्ष ने जलभराव वाले इलाकों का निरीक्षण किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 25 सितंबर। बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम का व्यापक असर पूरे राज्य में देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं और जलाशयों का जलस्तर भी बढ़ गया है। बुधवार को गरियाबंद के सिकासार बांध से 50,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा होने की आशंका बढ़ गई है। प्रशासन ने तटीय गांवों से सतर्क रहने की अपील की है।

राजिम में त्रिवेणी संगम बारिश के कारण पानी से लबालब भर गया है। इस बीच, लगातार हो रही बारिश ने नवापारा के निवासियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है, जिससे निवासियों को काफी परेशानी हो रही है। कई निचले इलाकों में बारिश का पानी घरों में घुस गया है। शहर की समस्याओं को देखते हुए, नगर पालिका अध्यक्ष ओम कुमारी-संजय साहू ने कई बस्तियों का दौरा किया। उन्होंने बारिश के दौरान नगर पालिका के कर्मचारियों को सतर्क किया और स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए।

 

नवापारा के विभिन्न मोहल्लों, कॉलोनियों और निचली बस्तियों का दौरा कर समस्याओं का जायजा लिया। कई मोहल्लों की सडक़ों पर दो से तीन फीट तक पानी भर गया था। कई घरों में पानी घुसने भी लगा था। जानकारी के अनुसार, आदर्श कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 21 चक्रधारी पारा, वार्ड क्रमांक 7, वार्ड क्रमांक 4, सोमवारी बाजार और अन्य वार्डों के इलाके जलमग्न हो गए। सूचना मिलने पर नगर पालिका अध्यक्ष ओम कुमारी, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी, विधायक प्रतिनिधि संजय साहू, पार्षद पूजा कंसारी, निर्मला साहू, भाजयुमो उपाध्यक्ष राजू रजक और अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचकर निवासियों की समस्याएं सुनीं। रेलवे स्टेशन के पास की बस्तियों में पहुंचकर जलभराव देखकर उन्होंने नगर पालिका कर्मचारियों को समस्या का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए। वार्डों से पानी निकालने के लिए तुरंत जेसीबी मंगवाई गईं।

नगर के विभिन्न वार्डों के निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू ने बताया कि लगातार हो रही भारी बारिश के कारण शहर में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वार्डों का दौरा करने पर उन्होंने लोगों की समस्याओं को देखा। बारिश के कारण कई सडक़ों और घरों में जलभराव हो गया है। कई जगहों पर जेसीबी मंगवाकर समस्या का तुरंत समाधान किया गया। शासन को प्रस्ताव भेजकर कुछ छोटे नालों को बड़ा करने की योजना है। रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्र में जल निकासी व्यवस्था के संबंध में रेलवे अधिकारियों से बात करके समाधान निकाला जाएगा।


अन्य पोस्ट